हिंदी
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे आज दूसरा दिन है, जहां हर तरफ मोदी और पुतिन की दोस्ती की चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा “आज डॉलर कहां पहुंच गया है? टैरिफ लग गया है।
भारत के रिश्ते और चीन पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
Lucknow: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे आज दूसरा दिन है, जहां हर तरफ मोदी और पुतिन की दोस्ती की चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा "आज डॉलर कहां पहुंच गया है? टैरिफ लग गया है। अगर रशिया के राष्ट्रपति आए हैं तो वह कारोबार करने आए हैं, आपकी मदद नहीं होगी। साथ ही सपा चीफ ने कहा "जब हम वर्ल्ड पॉलिटिक्स में एंटर कर रहे हैं तो हमें यह भी देखना होगा कि हमारा देश कैसे और सुरक्षित हो।"
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा आज डॉलर कहां पहुंच गया है? टैरिफ लग गया है, अगर रशिया के राष्ट्रपति आए हैं तो वह कारोबार करने आए हैं, आपकी मदद नहीं होगी।
वहीं अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले के साथ SIR प्रक्रिया को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और इसके साथ ही अखिलेश यादव ने वोटर लिस्ट को आधार कार्ड से जोड़ने की मांग की।
SIR पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "जब आधार कार्ड में पूरा डॉक्यूमेंटेशन है, उसमें पूरा डेटा है। बैंक खाता, ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन की रजिस्ट्री, मेडिकल सुविधा, पासपोर्ट सब कुछ आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है तब आप मतदाता सूची को आधार कार्ड से क्यों नहीं जोड़ रहे? इन्हें जनता को परेशान करना है।"
यूपी में घुसपैठियों के सर्च अभियान पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में कितने घुसपैठी निकल गये है। यूपी में कोई घुसपैठी नहीं है, यह सरकार गरीबों के खिलाफ है। अगर लखनऊ में घुसपैठी आये हैं तो देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे ? घुसपैठ को लेकर यह सरकार झूठ बोल रही है। छह दिसम्बर को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम रद्द करने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर ही कार्यक्रम को रद्द किया गया क्योंकि बीजेपी संविधान के खिलाफ है और बाबा साहब का अपमान कर रही हैं।