Russia-Ukraine war में कूटनीतिक हलचल तेज, पुतिन की शर्त; जेलेंस्की का जवाब, जानें आगे क्या होगा
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बड़ा राजनयिक कदम पुतिन ने पुष्टि की कि अमेरिकी अधिकारी अगले सप्ताह मॉस्को आएंगे। यह दौरा ट्रंप के 28-सूत्रीय शांति प्रस्ताव पर बातचीत के लिए होगा। यूक्रेन ने कहा शांति रूसी धमकियों से नहीं, अंतरराष्ट्रीय नियमों से तय होगी।