Amethi News: मोहर्रम और सावन को लेकर अमेठी पुलिस अलर्ट, जानें पूरी  खबर

आगामी 27 जून से शुरू को  हो रहे मोहर्रम और 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले सावन माह के मद्देनज़र अमेठी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 27 June 2025, 5:04 PM IST
google-preferred

अमेठी :  उत्तर प्रदेश के अमेठी से खबर सामने आई है। यहां  आगामी 27 जून से शुरू  हो रहे मोहर्रम और 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले सावन माह के मद्देनज़र अमेठी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशेष रूप से कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम और सावन में होने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी प्रकार की अनहोनी या अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस की कई टीमें पहले ही अलर्ट कर दी गई हैं।

कांवर यात्रा के दौरान विशेष इंतज़ाम:

जानकारी के मुताबिक,   कांवरियों के लिए बनाए गए मार्गों पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रखी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।कांवरियों के रूट पर कंट्रोल रूम और निगरानी दल सक्रिय रहेंगे।समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी स्थल निरीक्षण करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से पहले ही निपटा जा सके।

अयोध्या  में भी चाक-चौबंद

अयोध्या  मोहर्रम को लेकर रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में आईजी प्रवीण कुमार ने पुलिस बल के साथ चौक क्षेत्र में रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी मुख्यालय से जारी निर्देशों के तहत यह रूट मार्च किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब एक मिसाल है और इसे बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहार सौहार्द और शांति के साथ मनाएं, यही अपील हम आम जनता से कर रहे हैं।बता दें कि 27 जून से मोहर्रम शुरू हो रहा है, जिसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और किसी भी प्रकार की अफवाह से निपटने के लिए साइबर टीम भी सक्रिय है।

Location : 

Published :