खाटू श्याम यात्रा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने परिजनों से की मुलाकात

खाटू श्याम की यात्रा पर गए रायबरेली के तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों से मिलने आज अमेठी के सांसद के एल शर्मा पहुंचे।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: राजस्थान के जयपुर में खाटू श्याम धाम यात्रा पर गए रायबरेली के तीन युवकों की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक मटिहा गांव के निवासी अभय यादव, अजय यादव और आकाश यादव थे। वहीं इब्राहिमपुर गांव के शिवम मौर्या और शुभम द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज राजस्थान में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब सभी युवक श्रद्धा के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने परिवारों की खुशियां छीन लीं और गांव को शोक में डुबो दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवारों के घर लोगों का तांता लग गया। हर आंख नम थी और माहौल गमगीन।

हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा 

इस हादसे की जानकारी होते ही अमेठी के सांसद किशोरीलाल शर्मा ने तुरंत सक्रियता दिखाई और शुक्रवार को रायबरेली के मटिहा और इब्राहिमपुर गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

सांसद शर्मा ने राजस्थान के स्थानीय विधायक मनीष यादव से फोन पर बात कर घायलों के बेहतर इलाज, मृतकों के पोस्टमार्टम और शवों को रायबरेली लाने की व्यवस्था के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रशासन और जनप्रतिनिधि परिवारों के साथ खड़े हैं।

सांसद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहन करने का साहस दें। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम

इस दुर्घटना ने न केवल तीन जिंदगियां लीं बल्कि पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। हादसे के बाद एक बार फिर लंबी यात्राओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि प्रशासन और सरकार ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 May 2025, 2:24 PM IST