Aligarh News: टीचर के टॉर्चर से परेशान छात्रा ने खाया जहर, हालत गंभीर

यूपी के अलीगढ़ में गुरुवार को टीचर की प्रताड़ना से तंग आकर एक छात्रा ने जहर खा लिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 July 2025, 4:16 AM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले के खैर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राष्ट्रीय विद्यालय की कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा हिमांशी ने टीचर की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। छात्रा आनन-फानन में एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा की मां स्नेह कुमारी ने बताया कि उनकी पुत्री हिमांशी को स्कूल की एक टीचर पिछले एक सप्ताह से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। इस बात की जानकारी हिमांशी ने घरवालों को दी थी। गुरुवार को उसका भाई गुस्से में स्कूल गया और बहन को लेकर घर आ गया।

Haridwar News: कांवड़ मेले की भीड़ में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पकड़ा, 10 बाइक बरामद

घर लौटने के कुछ देर बाद ही हिमांशी ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसे खैर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मलखान सिंह जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से भी उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे एएमयू मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

शर्मसार! ताजमहल देखने गए बुजुर्ग का किया ये हाल, मामला जान पकड़ लेगें माथा

मां ने की टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हिमांशी की मां स्नेह कुमारी, जो अपने तीन बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं, ने टीचर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरा पति अब इस दुनिया में नहीं है। मेरी सिर्फ यही दुआ है कि मेरी बेटी की जान बच जाए।

Haridwar News: कांवड़ मेले की भीड़ में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पकड़ा, 10 बाइक बरामद

जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, "खैर सीएचसी से एक 14 वर्षीय छात्रा को गंभीर हालत में रेफर किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर है।

हालांकि परिजनों ने पहले पुलिस को सूचना नहीं दी थी, लेकिन अब मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि छात्रा के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :