

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के दर्शन के लिए आए एक परिवार ने अपने ही बुजुर्ग सदस्य को पार्किंग में बंद कार के अंदर छोड़ दिया।
बुजुर्ग का किया ये हाल
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद चौंकाने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के दर्शन के लिए आए एक परिवार ने अपने ही बुजुर्ग सदस्य को पार्किंग में बंद कार के अंदर छोड़ दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, तेज गर्मी के इस मौसम में कार के शीशे बंद होने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश हो गए। जब पार्किंग स्टाफ और स्थानीय लोगों की नजर कार में बंद उस बुजुर्ग पर पड़ी, तो सभी हैरान रह गए। तत्परता दिखाते हुए स्टाफ ने शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
क्या है पूरा मामला
यह घटना तब सामने आई जब हरियाणा नंबर की एक कार ताजमहल की पार्किंग में खड़ी मिली, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अकेले और अचेत अवस्था में नजर आए। जानकारी के अनुसार, परिवार ताजमहल का दीदार करने गया था और बुजुर्ग को चलने-फिरने में असमर्थ बताकर गाड़ी में ही छोड़ दिया था। हैरानी की बात यह रही कि उन्हें सीट से बांधकर छोड़ दिया गया और गाड़ी के सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर दिए गए। भीषण गर्मी में यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी।
अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया
जब पार्किंग स्टाफ और आसपास के लोगों ने देखा कि कार में कोई व्यक्ति अजीब हालत में है, तो उन्होंने तुरंत मदद के प्रयास शुरू किए। पहले परिवार के लोगों को तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन जब कोई नहीं मिला, तो स्टाफ ने शीशा तोड़कर गाड़ी का दरवाजा खोला। बुजुर्ग व्यक्ति बेहोशी की हालत में थे। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और एंबुलेंस की सहायता से उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
तत्काल जांच शुरू
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू कर दी। गाड़ी का नंबर ट्रेस करके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह सरासर लापरवाही का मामला है और बुजुर्ग व्यक्ति की जान को खतरे में डालने की गंभीर गलती है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
महराजगंज में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध मकानों पर चला बुलडोज़र, चार थानों की पुलिस बल रही तैनात