

महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरुतियां में गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में 9 अवैध मकानों को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
महराजगंज में बुलडोजर एक्शन
Maharajganj: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरुतियां में गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में 9 अवैध मकानों को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मकान सड़क और खाद गड्ढे की सरकारी भूमि, गाटा संख्या 309 और 585 पर अवैध रूप से बनाए गए थे। सरविंदर नामक व्यक्ति ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ उच्च न्यायालय में बेदखली का मुकदमा दाखिल किया था। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी 9 मकानों को गिराने का स्पष्ट आदेश दिया। पहले आदेश के अनुपालन में हीलाहवाली होने पर कोर्ट ने राजस्व विभाग को पुनः सख्त निर्देश जारी किए।
इसके बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व कर्मियों और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर बुलडोज़र की मदद से कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान प्रभावित परिवारों ने विरोध जताते हुए कहा कि वे लंबे समय से वहां निवास कर रहे थे और उन्होंने इस मामले में जनहित याचिका (PIL) भी दाखिल की थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार भी किया। बावजूद इसके, कोर्ट के अंतिम आदेश के तहत मकानों को गिरा दिया गया।
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चार थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जो घर स्वामी हैं उन्होंने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि हमारे पास रहने के लिए दूसरा घर नहीं है, अब बरसात के मौसम के हम कहां जाएंगे।