हिंदी
अलीगढ़ जनपद के कोतवाली खैर क्षेत्र अंतर्गत बरखा पुलिस चौकी के पास उदयपुर मार्ग पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुनसान इलाके में खेतों के बीच खड़ी एक काले रंग की कार के अंदर दो युवकों के शव मिले।
दोहरे हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट
Aligarh: अलीगढ़ जनपद के कोतवाली खैर क्षेत्र अंतर्गत बरखा पुलिस चौकी के पास उदयपुर मार्ग पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुनसान इलाके में खेतों के बीच खड़ी एक काले रंग की कार के अंदर दो युवकों के शव मिले। यह कार सोमना रोड स्थित उदयपुर गांव के पास दोपहर करीब दो बजे से खड़ी बताई जा रही थी।
ग्रामीणों को हुआ शक
खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पहले इसे किसी प्रॉपर्टी डीलर की कार समझा। लेकिन शाम करीब पांच बजे तक कार के यूं ही खड़े रहने पर संदेह हुआ। जब ग्रामीण पास पहुंचे तो देखा कि कार के शीशों पर प्लास्टिक के बोरे लगे थे और वाहन बाहर से लॉक था। झांकने पर अंदर दो युवकों के शव दिखाई दिए, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
Uttar Pradesh: अलीगढ़ में खनन माफियाओं का आतंक, पुलिस बनी मूकदर्शक
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलते ही एसएसपी नीरज कुमार जादौन, संबंधित थाना प्रभारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। कार का दरवाजा खोलकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में गर्दन के आसपास चोट के निशान पाए गए, जिससे गोली मारकर हत्या की आशंका जताई गई।
अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड। उदयपुर मार्ग पर खेतों में खड़ी बंद कार से दो दोस्तों बॉबी और मोहित के गोली लगे शव बरामद। मौके पर SSP व फॉरेंसिक टीम, आरोपियों की तलाश में कई पुलिस टीमें गठित।#Aligarh #DoubleMurder #CrimeNews #UPPolice @Uppolice pic.twitter.com/6Gn4d1cFHL
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 26, 2025
मृतकों की पहचान
कार नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। काफी प्रयासों के बाद मृतकों की पहचान थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी 32 वर्षीय बॉबी और 24 वर्षीय मोहित के रूप में हुई। पहचान की पुष्टि के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और पंचायतनामा भरते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
Aligarh News: एएमयू के शिक्षक दानिश हिलाल की हत्या, गोलीबारी के दौरान भगदड़ मच गई
जांच के लिए गठित हुई टीमें
एसएसपी ने दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की हैं। ये टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने, कॉल डिटेल्स और आपसी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस का बयान
एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है और दोषियों की तलाश की जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता देखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।