Aligarh News: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे की हत्या से उबाल, गुस्साए परिजनों को समझाने में जुटी पुलिस

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद के चलते बाप-बेटे की डबल मर्डर से हालात तनावपूर्ण हो गए। घायल पिता की जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत के बाद परिजनों ने बरौला बाईपास पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

Aligarh: प्रॉपर्टी विवाद में बाप-बेटे की डबल मर्डर की घटना ने अलीगढ़ में माहौल को पूरी तरह तनावपूर्ण बना दिया हैबन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला बाईपास पर शनिवार को एक बार फिर परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ापरिजनों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना वाले दिन प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुए झगड़े में बेटे को गोली लग गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद घायल पिता ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पिता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया और उन्होंने दोबारा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम

शनिवार सुबह बरौला बाईपास पर परिजनों ने शव रखकर रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिएपरिजन आरोपियों को फांसी देने की मांग पर अड़े हुए हैं और जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं।

Sonbhadra News: बीच सड़क छात्राओं के बीच मारपीट, सरकारी स्कूल के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यातायात पूरी तरह से ठप

रोड जाम की वजह से बरौला बाईपास पर यातायात पूरी तरह ठप हो गयादोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ासूचना मिलते ही बन्नादेवी थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया

पुलिस कर रही समझाने का प्रयास

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैंपुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि परिजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहींरहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि अब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं

सहारनपुर में सिराज अहमद मुठभेड़ में ढ़ेर, पुलिस पर की फायरिंग; जानें फिर क्या हुआ

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में तनाव था, लेकिन मामला इस हद तक पहुंच जाएगा, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थीडबल मर्डर की इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया हैलोग प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और त्वरित न्याय की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 21 December 2025, 10:31 AM IST