Aligarh Crime: अलीगढ़ में मात्र 20 रुपए के लिए इंसान बना हैवान, कर डाली ऐसी हरकत

अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित अल बैक एक्सप्रेस नॉनवेज रेस्टोरेंट में मंगलवार रात मामूली ₹20 के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। यह झगड़ा धीरे-धीरे दो समुदायों के लोगों के बीच तनाव में तब्दील हो गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 October 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

Aligarh, Uttar Pradesh: अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित अल बैक एक्सप्रेस नॉनवेज रेस्टोरेंट में मंगलवार रात मामूली ₹20 के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। यह झगड़ा धीरे-धीरे दो समुदायों के लोगों के बीच तनाव में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जबकि पुलिस ने देर रात तक दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

20 रूपए के भुगतान पर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, एक हिंदू ग्राहक अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था। बिल ₹520 का बना, जिसमें से ₹500 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ग्राहक ने कर दिया। बाकी ₹20 नकद देने की बात आई तो ग्राहक ने कहा कि उसके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं। इसी बात पर दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

चार महीने पहले रची थी मेंहदी, अब घर में मातम… अलीगढ़ में नवविवाहिता की मौत के पीछे क्या है दहला देने वाला सच?

ग्राहक का आरोप है कि दुकानदार ने कहा- “अगर ₹20 की औकात नहीं है तो नॉनवेज खाने क्यों आते हो?” इस टिप्पणी से माहौल गरमा गया। वहीं दुकानदार ने पलटकर आरोप लगाया कि ग्राहक ने बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसे थप्पड़ मार दिया।

रेस्टोरेंट में हाथापाई, CCTV फुटेज आया सामने

कहासुनी बढ़ने पर रेस्टोरेंट में दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में दोनों ओर से मारपीट और हंगामे के दृश्य स्पष्ट दिख रहे हैं।

Video: अलीगढ़ में होटल के कमरे में बेसुध हालत में मिला युवक, जानें क्या है पूरा मामला?

पुलिस स्टेशन तक पहुंचा विवाद

घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के समर्थक बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने पहुंच गए। थाने में भी दोनों समुदायों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस को हालात संभालने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

पुलिस जांच में जुटी

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मौजूद गवाहों के आधार पर की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अलीगढ़ में तेज डीजे से भड़का विवाद: रात में नशे में धुत लोगों ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 28 October 2025, 1:33 PM IST