

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे। वह अनवरगंज में सपा कार्यालय के उद्घाटन के लिए आने वाले हैं।
सपा प्रमुख, अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Azamagah: समादवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कल गुरूवार को आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस सिलसिले में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सपा प्रमुख के कार्यक्रम से संबंधित आयोजन के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से पार्टी समर्थक शामिल होंगे।
सपा प्रमुख का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
सपा प्रमुख अखिलेश यादव 09:30 बजे अपने लखनऊ आवास से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव 12:30 बजे आजमगढ़ जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी में आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।
दोपहर में 2:00 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रेस वार्ता को को सम्बोधित करेंगे।
दोपहर में 2:45 पर अखिलेश यादव दुर्गा पीजी कालेज, आजमगढ़ जाएंगे जिसके बाद वह लखनऊ तके लिए रवाना होंगे।
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी पूर्वांचल की विधानसभा की 117 सीटों पर निशाना साधने की कोशिश करेगी, जहां एक तरफ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ से मध्यांचल की सीटों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सैफई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सीटों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा जिस तरीके से भाजपा गोरखपुर को अपना केंद्र बिंदु बनाए हुए हैं, ठीक उसी तरह समाजवादी पार्टी पूर्वांचल में आजमगढ़ को केंद्र बिंदु बनाने की तैयारी में है।