हिंदी
एम्स रायबरेली में आयोजित पहला अंतर-महाविद्यालयीय सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव एफिनिटी 2025 संपन्न हुआ। देशभर के मेडिकल कॉलेजों से आए छात्रों ने पांच दिनों तक चले आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एफिनिटी 2025 महोत्सव
Raebareli: एम्स में आयोजित पहला अंतर-महाविद्यालयीय सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव एफिनिटी 2025 ऐतिहासिक और यादगार सफलता के साथ संपन्न हो गया। इस महोत्सव ने न सिर्फ संस्थान के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को मंच दिया। एम्स रायबरेली को राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त पहचान भी दिलाई। पांच दिनों तक चले इस आयोजन सांस्कृतिक और नेतृत्व क्षमता के क्षेत्र को बढ़वा दिया।
छात्र कल्याण संघ (SWAR) के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का आयोजन कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. अमिता जैन और डीन अकादमिक्स प्रो. डॉ. नीरज कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया। आयोजन को डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, कर्नल अखिलेश सिंह, कर्नल उपेंद्र नाथ राय, सांस्कृतिक समिति प्रमुख डॉ. रजत शुभ्र दास और क्रीड़ा समिति प्रमुख डॉ. अरविंद कंचन का विशेष सहयोग मिला। इसके साथ ही छात्र आयोजन समिति की मेहनत और समर्पण ने इस महोत्सव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Raebareli Crime: खेत में काम कर रहे किसानों पर अचानक हमला, जानें पूरा मामला
एफिनिटी 2025 में देशभर के 25 से अधिक मेडिकल कॉलेजों ने भाग लिया, जिनमें 7 से अधिक AIIMS संस्थान शामिल रहे। बाहरी कॉलेजों से आए 400 से ज्यादा विद्यार्थियों और कुल मिलाकर करीब 3 हजार छात्रों की मौजूदगी ने पूरे परिसर को उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता से भर दिया। इस दौरान परिसर एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र में तब्दील नजर आया।
महोत्सव में सांस्कृतिक, साहित्यिक, कला एवं शिल्प, खेलकूद और मनोरंजक प्रतियोगिताओं की लंबी श्रृंखला देखने को मिली। इन आयोजनों ने छात्रों को पढ़ाई से इतर अपनी रचनात्मक सोच, खेल भावना और नेतृत्व क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका दिया।
सेलिब्रिटी प्रस्तुतियों ने महोत्सव की चमक और बढ़ा दी। उद्घाटन दिवस पर स्टैंड-अप कॉमेडियन रवि गुप्ता की प्रस्तुति ने माहौल को जोश से भर दिया। दूसरे दिन गायक गजेंद्र वर्मा के लाइव कॉन्सर्ट ने हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तीसरे दिन गायिका निकिता गांधी की सुरीली प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा फैशन शो, डीजे नाइट्स और सुकून भरी सूफी नाइट ने आयोजन को यादगार बना दिया।
Raebareli Protest: सरेनी के शहीद स्मारक की समस्याओं को लेकर लोगों ने शुरू किया सरेनी सत्याग्रह
डॉ. अमिता जैन ने कहा
कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने कहा कि एफ़िनिटी 2025 केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि एम्स रायबरेली की निरंतर प्रगति और ऊंची उड़ान का प्रतीक है। वहीं सांस्कृतिक प्रमुख डॉ. रजत शुभ्र दास ने इसे संस्थान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। क्रीड़ा समिति प्रमुख डॉ. अरविंद कंचन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए विजेताओं को बधाई दी।