हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे सुरक्षा महकमे ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के S-1 कोच में सघन चेकिंग के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया। तलाशी में युवक के पास झोले में ₹24,40,000 नकद बरामद किया गया।
रेलवे चेकिंग में बड़ी सफलता
Varanasi/Chandauli: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे सुरक्षा महकमे ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस के S-1 कोच में सघन चेकिंग के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया। तलाशी में युवक के पास झोले में ₹24,40,000 नकद बरामद किया गया।
मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बताया कि गिरफ्तार युवक मऊ जिले का निवासी है। वह वाराणसी से बिहार की ओर जा रहा था। पूछताछ के दौरान युवक बरामद नकदी से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिससे यह शक और भी मजबूत हो गया कि यह राशि चुनाव में अवैध तरीके से खर्च करने के लिए लाई गई थी।
Chandauli: छठ पूजा पर चंद्रप्रभा नदी में पलटी नाव, तीन किशोर डूबे, हादसे के बाद प्रशासन हड़कंप में
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने डीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यह बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई। नकदी बरामद होने के बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
ब्रेकिंग: वाराणसी, डीडीयू जंक्शन – अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस से वाराणसी से बिहार जा रहे एक युवक को जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया। युवक के झोले से ₹24.4 लाख कैश बरामद। आयकर विभाग को सूचना दी गई। चुनावी माहौल में बड़ी सफलता। #BiharElection #RailwayAlert pic.twitter.com/pr1LQO44dT
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 1, 2025
गिरफ्तार युवक और बरामद नकदी के संबंध में जीआरपी ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी। अब विभाग के साथ मिलकर अगली कार्यवाही की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि नकदी का स्रोत और नियोजन क्या था।
Chandauli News: छठ महापर्व पर यात्रियों की भारी भीड़, DRM उदय सिंह मीणा खुद संभाल रहे हैं मोर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल लगातार सतर्क हैं। आरपीएफ और जीआरपी की टीमें सघन निगरानी और चेकिंग कर रही हैं ताकि किसी भी तरह के अवैध लेनदेन या नकदी प्रवाह को रोका जा सके।
डीडीयू जंक्शन पर हुई इस बड़ी कार्रवाई ने रेलवे सुरक्षा महकमे की तत्परता और चुनावी संवेदनशीलता को उजागर किया है। बरामद ₹24.4 लाख की नकदी और गिरफ्तार युवक की जांच आगे आयकर विभाग और जीआरपी के संयुक्त प्रयास से पूरी की जाएगी। यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर निगरानी कड़ी की जा रही है।