कांस्टेबल सौरभ हत्याकांड के बाद कादिर के गांव में सन्नाटा, 200 से ज्यादा घर खाली, पढ़िए नाहल गांव की पूरी स्थिति

जो कुछ लोग गांव में बचे हैं, वे दहशत में जी रहे हैं। घरों के दरवाज़े बंद हैं, स्कूलों में ताले लटके हैं और दुकानों के शटर गिरे हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 May 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: 25 मई की रात को नोएडा पुलिस के कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार की हत्या के बाद गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल गांव में हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लगभग 200 से अधिक मकान खाली पड़े हैं। जो कुछ लोग गांव में बचे हैं, वे दहशत में जी रहे हैं। घरों के दरवाज़े बंद हैं, स्कूलों में ताले लटके हैं और दुकानों के शटर गिरे हुए हैं। खुले में केवल पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के ऊपर लगातार ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि रात में पुलिस दरवाज़ों पर राइफल की बट से दस्तक देती है, ट्रक में भर-भर कर गांववालों को पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है। कई परिवारों ने अपने बच्चों और महिलाओं को गांव से बाहर रिश्तेदारों के घर भेज दिया है। बचे हुए लोग रोजमर्रा की चीजों के लिए तरस रहे हैं। पुलिस पूछताछ के डर से वे घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे।

कादिर की कोठी के पास PAC के ट्रक खड़े

नाहल गांव में खौफ का माहौल है। गांव के बाज़ार बंद थे, सड़कों पर सिर्फ कुछ मवेशी घूमते नजर आए और जिनके मालिक गांव छोड़ चुके हैं। कादिर की कोठी के पास PAC के ट्रक खड़े है। जब टीम गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ मिला। माना जा रहा है कि डर के माहौल में शिक्षक भी स्कूल नहीं आ रहे। गांव के दूसरे छोर पर जरूर थोड़ी हलचल दिखी, जहां कुछ दुकानें खुली थीं और चुपचाप सामान खरीदा जा रहा था। लेकिन दुकानदारों ने कहा कि पुलिस जब चाहे दुकानें बंद करवा देती है।

क्या हुआ था 25 मई की रात?

25 मई की रात करीब 11:40 बजे नोएडा पुलिस हिस्ट्रीशीटर कादिर को पकड़कर ले जा रही थी। उसी समय गांव में कादिर के साथियों ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसवालों ने जान बचाने के लिए गाड़ी के पीछे छुपकर बचने की कोशिश की। इसी दौरान कादिर ने सिपाही सौरभ कुमार के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कादिर और उसके साथी फरार हो गए। हालांकि, रात 12 बजे के करीब पुलिस ने कादिर को दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

अब तक की पुलिस कार्रवाई

अब तक कादिर समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 15 से ज्यादा लोग हिरासत में हैं। इसके अलावा 7 और हमलावर चिह्नित किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कादिर, उसका भाई और अन्य आरोपी शामिल हैं। जिन पर हत्या, पुलिस पर हमला और साजिश जैसे गंभीर धाराएं लगी हैं। जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर योगेंद्र पंवार को सौंपा गया है। FIR मसूरी थाने में SI सचिन राठी की तहरीर पर दर्ज की गई। कॉन्स्टेबल सौरभ कुमार की शहादत के बाद सरकार ने उनके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 29 May 2025, 12:56 PM IST