

जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने शादी के 9 साल बाद अपने पति की हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
मृतक का फाइल फोटो
गाजियाबाद: पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला लोनी क्षेत्र का है, जहां 4 मई को हाईवे किनारे सर्विस रोड पर स्थित एक पंचर की दुकान के नीचे 30 वर्षीय युवक संजय का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को करीब दो सप्ताह का समय लगा। एसीपी कविनगर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच में जो तथ्य सामने आए, वे बेहद चौंकाने वाले थे।
पत्नी का था प्रेमी से अवैध संबंध
जांच में पता चला कि मृतक संजय की पत्नी प्रियंका के एक युवक रिंकू के साथ अवैध संबंध थे। संजय इन संबंधों में रुकावट बन रहा था और यही कारण था कि दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
हत्याकांड की रात क्या हुआ
3 मई की रात को संजय का किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। इसी दौरान प्रियंका ने रिंकू को फोन कर जानकारी दी। रिंकू तुरंत मौके पर पहुंचा और संजय को अपने साथ ले गया। उसने पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला घोंटने की कोशिश की। जब वह सफल नहीं हो सका तो उसने शराब की बोतल से संजय के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पंचर की दुकान के नीचे फेंक दिया गया, जिससे हत्या को हादसा दिखाया जा सके।
शादी के 9 साल बाद ऐसा अंत
संजय और प्रियंका की शादी 2015 में हुई थी। उनके दो मासूम बच्चे हैं। एक 6 साल की बेटी जो बोल नहीं सकती और एक 4 साल का बेटा है। परिवार में सब कुछ सामान्य प्रतीत होता था, लेकिन अंदर ही अंदर रिश्ते की नींव खोखली हो चुकी थी।
साजिश के लिए इस्तेमाल किए अलग मोबाइल नंबर
प्रियंका और रिंकू अपने संबंधों को छिपाने के लिए अलग मोबाइल फोन और नंबर का इस्तेमाल करते थे। वे आपस में छिप-छिपकर बात करते थे, जिससे किसी को शक न हो। मगर तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल डेटा की जांच में पुलिस ने उनके बीच के संबंधों का खुलासा किया है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।