

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 पुनरीक्षण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने आज बैठक की। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2026 निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के लिए बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनायक शुक्ला ने मा0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के दायित्व, कर्मचारियों, बूथ लेवल के कर्मचारी व पर्यवेक्षक की नियुक्ति आदि की भी जानकारी दी गयी।
अपर जिलाधिकारी (प्र) सिद्धार्थ ने निर्देश दिया की तहसील और ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्त कर उनकी बैठक करा ली जाए। सभी उपजिलाधिकारी पंचायत चुनाव की गंभीरता को देखते हुए लगातार इस पर नजर बनाए रखेंगे। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश तिवारी ने बीएलओ मोबाइल ऐप के संचालन की विस्तृत जानकारी बैठक में दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, सभी उप जिलाधिकारी,तहसीलदार, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक वाह्य निरीक्षण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने वेयर हाउस की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सीडीओ ने ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा, लाग बुक, सीसीटीवी कैमरा आदि के बारे में जानकारी ली गई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर अभिषेक वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में आया सुधार
वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पालिका रायबरेली ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन पाया गया है। नगर पालिका ईओ ने कहा कि जी०एफ०सी० स्टार रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्राप्त की गई वन स्टार रैंकिंग प्राप्त की गई है।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रायबरेली स्वर्ण सिंह ने बताया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम जारी किया गया है, जिसमें नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा पिछले वर्ष की अपेक्षा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर अपने स्तर के 824 शहरों में 229 रैंक प्राप्त की गई, प्रदेश में अपने स्तर के ( जनसंख्या 0.5 लाख से 3.0 लाख श्रेणी) 117 शहरों में 40 रैंक, ओडीएफ++ रैंकिंग यथावत, जी०एफ०सी० स्टार रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वन स्टार रैंकिंग प्राप्त की गई है।।