Varanasi News: छावनी में तब्दील हुआ बनौली, आखिर क्यों हाई अलर्ट पर प्रशासन, जानें पीछे का कारण

प्रधानमंत्री मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को देखते हुए बनौली में विशाल जनसभा की तैयारी जोरों पर है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। प्रशासन सुरक्षा और जनसुविधाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

Updated : 31 July 2025, 1:22 PM IST
google-preferred

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी जहां कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, वहीं बनौली (सेवापुरी) में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस जनसभा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने खुद स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

पीएम मोदी की जनसभा से पहले मंडलायुक्त का दौरा

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने जनसभा स्थल पर स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, और जर्मन हैंगर जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इन बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर उन्होंने सख्त और स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी कोताही नहीं बरती जाए।

Banouli Rally

जनसभा से पहले मंडलायुक्त निरिक्षण दौरे पर

उन्होंने कहा कि पीएम के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होनी चाहिए, इसके लिए मजबूत बैरिकेडिंग और सतर्क निगरानी की व्यवस्था अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने साफ-सफाई, पीने के पानी और शौचालयों की व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर सख्त निगरानी

बनौली स्थित सभा स्थल वाराणसी और भदोही की सीमा पर स्थित है, जहां भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण और पार्किंग की व्यवस्था को भी उच्च प्राथमिकता दी गई है।

मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि जहां-जहां कार्य अधूरे हैं, उन्हें अविलंब पूर्ण किया जाए और कार्यक्रम से पहले सभी व्यवस्थाएं परख ली जाएं। इस मौके पर एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब, लोक निर्माण विभाग, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उनके संसदीय क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जहां एक ओर यह विकास परियोजनाओं का प्रदर्शन होगा, वहीं दूसरी ओर आगामी चुनावी रणनीतियों के लिहाज से भी यह जनसभा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रशासन किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ना चाहता, यही कारण है कि हर विभाग अलर्ट मोड में है।

जनसभा के दौरान सुरक्षा से लेकर आम जनता की सुविधाओं तक हर पहलू पर बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन की कोशिश है कि यह कार्यक्रम न केवल भव्य हो, बल्कि पूर्णतः सुरक्षित और व्यवस्थित भी हो।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 31 July 2025, 1:22 PM IST