Lakhimpur Kheri: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, डीएम-एसपी ने ली बैठक, बनी रणनीति

यूपी के लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने उच्चस्तरीय बैठक की। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 June 2025, 8:10 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 02 जून को जनपद लखीमपुर खीरी के दौरे पर आ रही है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने की बैठक की शुरूआत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बैठक की शुरुआत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने राज्यपाल के 03 जून के मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। डीएम के निर्देश पर परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों की प्रगति साझा की।

बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में रूट प्लान, पुलिस व्यवस्था, ग्राम पंचायत बलेरा में प्रस्तावित मुख्य मंच, सांस्कृतिक मंच, पंडाल, एवं प्रदर्शनी स्टालों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। डीएम- एसपी ने वन विभाग के अधिकारियों से दुधवा टाइगर रिज़र्व में प्रस्तावित बैठक व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

लाभार्थियों का चयन एवं वितरण प्रक्रिया पर हुई चर्चा
डीएम ने विभिन्न विभागों जैसे कृषि, सहकारिता, एनआरएलएम, समाज कल्याण, उद्योग, आयुष, स्वास्थ्य एवं बाल विकास द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। बता दें कि साथ ही, शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन एवं वितरण प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई।

बैठक में मौजूद रहे ये दिग्गज़ लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में डीएफओ सोरीश सहाय, संजय बिसवाल, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह पीडी एसएन चौरसिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी में पहले भी हुआ था निरीक्षण 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश से निवर्तमान राज्यसभा सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अशोक बाजपेई ने नगर पालिका परिषद परिसर में निर्मित 'वेस्ट टू वंडर पार्क' का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका के अधिकारीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।डॉ. बाजपेई, जो भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष भी हैं, ने पार्क में निर्मित विभिन्न कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्क स्वच्छता, नवाचार और पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कचरे से सुंदर चीजें बनाकर नगर पालिका ने न सिर्फ शहर की खूबसूरती बढ़ाई है, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया है।

Location : 

Published :