हिंदी
अपर जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। एडीएम ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, ब्लैक स्पॉट्स और मौतों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पुलिस व परिवहन विभाग को कड़े निर्देश दिए और हेलमेट-सीट बेल्ट की जांच को तत्काल प्रभाव से लागू करें।
सड़क हादसों पर सख्त हुए ADM
महराजगंज: कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार (वि/रा) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं, उनके कारणों और चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की विस्तृत समीक्षा की गई।
एडीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मौत बेहद गंभीर विषय है, विशेषकर जब इसमें युवा या परिवार का मुखिया अपनी जान गंवा देता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर विभाग को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।
लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए एडीएम ने कहा कि सभी ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल सुधार कार्य शुरू किया जाए। सड़कों पर साइन बोर्ड, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाए जाएं। विशेष रूप से गोरखपुर–महराजगंज मार्ग पर यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।
महराजगंज में गुलाब चंद की जगह नए सीडीओ की तैनाती, कल ही हुई थी नियुक्ति
उन्होंने परतावल–महराजगंज के बीच स्थित टोल प्लाजा की व्यवस्था पर असंतोष जताया और संबंधित अधिशासी अभियंता को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूली बस चालकों को प्रशिक्षण देने और स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया।
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि विशेष चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग को सुनिश्चित किया जाए। ओवरलोडिंग और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
Maharajganj News: महराजगंज डस्टबिन घोटाला, करोड़ों का हड़कंप; EOW की टीम ने शुरू की जांच
एडीएम ने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए, तो उसके विभागाध्यक्ष को सूचना दी जाए।
उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालयों की ओर जाने वाले लिंक रोड के प्रारंभ में यूनीपोल (साइन बोर्ड) लगवाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को किसी तरह की असुविधा न हो।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार मिश्रा, डिप्टी सीएमओ, एनएच एवं एनएचआई के अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।