Maharajganj ADM ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, भुगतान और भंडारण में तेजी के निर्देश
अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर खरीद, भुगतान और भंडारण की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। खेमपिपरा, दरौली और बेलवा टिकर केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया, किसानों को भुगतान और सुविधाओं की उपलब्धता की विस्तार से जांच की गई।