सपा सांसद इकरा हसन और एडीएम में टकराव, अभद्र व्यवहार पर दी लिखित शिकायत, जानें पूरा मामला
सपा सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के एडीएम ई के बीच हुआ विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ चुका है। इकरा हसन ने एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए एडीएम के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी ने न सिर्फ महिला चेयरमैन से बदसलूकी की, बल्कि सांसद के अनुरोध पर भी असम्मानजनक व्यवहार किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अधिकारियों के रवैये पर सवाल उठाए हैं।