

महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में एनएचएआई के चौड़ीकरण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें भूमि भुगतान से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर विशेष जोर दिया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
एडीएम की बैठक
Maharajganj: महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को एनएचएआई द्वारा गोरखपुर से सोनौली और महराजगंज से ठूठीवारी तक हो रहे चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में निर्माण कार्य में आ रही रुकावटों और किसानों को भूमि भुगतान से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। एडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन किसानों को अब तक भुगतान नहीं मिला है, उनके लिए ग्रामवार अलग-अलग सूची तैयार की जाए। इस सूची में यह स्पष्ट होना चाहिए कि किस किसान को भुगतान लंबित है और उसमें एनएचएआई की क्या समस्या है, ताकि समाधान में आसानी हो सके।
उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 99 प्रतिशत किसानों की भूमि का भुगतान कर दिया गया है। शेष भुगतान को जल्द से जल्द निपटाने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और चेक दोनों माध्यम से भुगतान की व्यवस्था करने को कहा गया।
एडीएम डॉ. कुमार ने संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया कि एनएचएआई, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक कर एक तिथि तय की जाए। उस दिन रोस्टरवार टीमें मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें, जिससे कार्यदायी संस्था को चौड़ीकरण कार्य में कोई बाधा न आए।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल इस परियोजना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर राजस्व विभाग के कर्मचारी यदि अपने दायित्वों का सही निर्वहन नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसएलओ नन्द प्रकाश मौर्या, एनएचएआई के अधिकारी और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।