

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को बड़हरा महंत स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सभी के मंगल की कामना की। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रशांत कुमार भारती और एसडीएम निचलौल भी मौजूद रहे।
डीएम ने किया पौधारोपण
Maharajganj: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को बड़हरा महंत स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सभी के मंगल की कामना की। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रशांत कुमार भारती और एसडीएम निचलौल भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण में चंदन का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल एक औपचारिकता न होकर, यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस मौके पर उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।
मंदिर परिसर का भ्रमण कर जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और एसडीएम निचलौल को निर्देश दिए कि मंदिर की नियमित सफाई और श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के मुख्य महंत से भी भेंट की और मंदिर प्रबंधन एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। महंत जी ने पर्यटन विभाग के माध्यम से मंदिर में संत निवास निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि मंदिर के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं उन्हें प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत मंदिरों की संरचना, पहुंच मार्ग, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाओं में निरंतर सुधार किया जाएगा।
पूजन-अर्चन और पौधारोपण के इस अवसर पर कोठीभार थाना प्रभारी सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर समिति के सदस्य और अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।