चंपावत: सीडीओ और एडीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

चंपावत के जिला सभागार में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डीएम और सीडीओ ने नागरिकों की समस्यायें सुनी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 August 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

चंपावत: जनपद में सोमवार को जिला सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती और अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने समस्याएं सुनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती और अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा ने की।

जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए अधिकारियों ने कुल 20 शिकायतों पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जनता मिलन कार्यक्रम में चल्थी निवासी धीरज सिंह द्वारा गैस लीकेज से आग लगने के कारण हुई क्षति के मुआवजे की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह मामला दैवीय आपदा के मानकों में नहीं आता है, इसलिए इसे मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष में भेजे जाने हेतु उप जिलाधिकारी चंपावत को निर्देशित किया गया।

सुरेंद्र नाथ एवं अन्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर कार्य में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने ईई एनएच को निर्माण एजेंसियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बोतड़िया (लोहाघाट) निवासी शांति देवी की मकान पर अवैध कब्जे की शिकायत पर उप जिलाधिकारी लोहाघाट एवं पुलिस विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

विकास शाह (चंपावत) द्वारा जिला अस्पताल के समीप निर्माणाधीन पार्किंग से भूमि कटान की शिकायत पर भूमि की नाप-जोख एवं नियमानुसार कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी चंपावत को निर्देशित किया गया।

हेमा उपाध्याय (बूंगाफर्त्याल) द्वारा 100 मीटर कच्ची सड़क को पक्का किए जाने की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को मनरेगा योजना के तहत कार्य कराने के निर्देश दिए।

प्रकाश सिंह (चंपावत) ने शिकायत की कि श्रीखंड चौक स्थित वृद्धाश्रम निर्माण के लिए उनकी भूमि से बिना अनुमति निर्माण सामग्री ली जा रही है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को कार्यदायी संस्था को निर्देश देने एवं उप जिलाधिकारी को सीमांकन कराने के निर्देश दिए।

एड़ी बालकृष्ण मेला समिति द्वारा मेले के दौरान शराब की दुकान बंद करने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

धोनसीलिंग के कुंदन सिंह द्वारा मिनी स्टेडियम बनाए जाने की मांग पर जिला प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी को वन भूमि हस्तांतरण एवं उप जिलाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

देवकी देवी (नागनाथ वार्ड) की सार्वजनिक बरसाती नाले के निर्माण की मांग पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, मोहन चंद्र, तुलसी प्रसाद भट्ट, रजनी देवी, कीर्ति बल्लभ भट्ट, लोकमणि जोशी, नारायण दत्त गड़कोटी, रमेश सिंह सहित अन्य नागरिकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर भी अधिकारियों ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य (वीसी के माध्यम से), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • champawat

Published : 
  • 4 August 2025, 6:11 PM IST