बागपत नेहा हत्याकांड: पति पहुंचा जेल, प्रेम विवाह के बाद भी तीसरे व्यक्ति के कारण मर्डर? या फिर…

पिछले कुछ महीनों से प्रशांत नेहा के चरित्र पर शक करने लगा था। वह अक्सर उसका मोबाइल चेक करता था और उस पर नजर रखने लगा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 May 2025, 4:33 PM IST
google-preferred

बागपत: शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में दिव्यांग पिता के साथ रह रही विवाहिता नेहा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति प्रशांत को चालान कर न्यायालय में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मृतका और आरोपी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जिससे इस हत्या के पीछे के विवाद और संभावित तीसरे व्यक्ति की भूमिका का भी खुलासा हो सके।

प्रेम विवाह के बाद टूटा रिश्ता

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारगंगौह (सहारनपुर) निवासी दिव्यांग विनोद कुमार अपनी पत्नी और बेटी नेहा के साथ बागपत शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में रहते थे। उनकी बेटी नेहा ने छह साल पहले प्रेम विवाह कर जैन मोहल्ला निवासी प्रशांत से शादी की थी। प्रशांत एक प्राइवेट ड्राइवर है। जबकि नेहा एक कॉस्मेटिक शॉप पर नौकरी कर परिवार चला रही थी। दंपती का चार वर्षीय बेटा आर्यन भी है, जो शहर के एक स्कूल में पढ़ता है।

चरित्र पर शक से रिश्तों में कड़वाहट

पिछले कुछ महीनों से प्रशांत नेहा के चरित्र पर शक करने लगा था। वह अक्सर उसका मोबाइल चेक करता था और उस पर नजर रखने लगा था। करीब एक माह पहले इसी शक को लेकर दंपती में बड़ा विवाद हुआ, जिसके बाद नेहा अपने पिता के पास किराए के मकान में रहने चली गई।

वॉट्सऐप हैक के बाद हत्या

हत्याकांड से एक दिन पहले प्रशांत ने नेहा का वॉट्सऐप हैक कर लिया था, जिससे एक बार फिर उनके बीच तीखी बहस हुई। गुस्से और शक में अंधा हो चुका प्रशांत पुष्कर मेले से खरीदे गए तेजधार चाकू से नेहा के शरीर पर कई वार किए। उसने न केवल नेहा को बुरी तरह गोद डाला, बल्कि उसकी गर्दन रेतकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया।

मौके पर गिरफ्तारी और सबूतों की बरामदगी

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रशांत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

फोरेंसिक जांच और तीसरे व्यक्ति की तलाश

प्रभारी कोतवाली वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि नेहा और प्रशांत के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि नेहा के मोबाइल की सारी चैट डिलीट कर दी गई हैं, जो जांच को और अधिक संदिग्ध बना रही है। पुलिस ने इन मोबाइलों को फोरेंसिक लैब भेजा है, जिससे यह पता चल सके कि विवाद का कारण कोई तीसरा व्यक्ति था या नहीं।

Location : 

Published :