बागपत जेल में बंद पिंटू की मौत, 3 साल से इस मामले में काट रहा था सजा; जानें अब मां ने क्या बोला?

बागपत जिला जेल में दुष्कर्म के एक आरोपी पिंटू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने हार्ट अटैक को प्राथमिक कारण बताया है, जबकि मृतक की मां ने मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 November 2025, 2:07 PM IST
google-preferred

Baghpat: बागपत जिला जेल में बंद दुष्कर्म के एक आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मितली गांव निवासी पिंटू, जो लगभग तीन वर्षों से दुष्कर्म के एक मामले में न्यायिक हिरासत में था, उसकी आधी रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के बाद मृतक की मां विमला देवी ने जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि उनके बेटे को बेवजह फंसाकर जेल भेजा गया था और उसकी मौत की सच्चाई सामने आनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

सोमवार देर रात करीब 12 बजे पिंटू अपनी बैरक से शौचालय जाने के लिए निकला। जेल अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही वह शौचालय में पहुंचा, अचानक उसे चक्कर आए और वह जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही आसपास मौजूद जेल सुरक्षा कर्मियों ने आवाज सुनी और तुरंत उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच के बाद पिंटू को मृत घोषित कर दिया।

राम मंदिर के शिखर पर PM Modi द्वारा फहराया गया पवित्र धर्म ध्वजा, देखें इसकी खास तस्वीरें

पिंटू की मां का आरोप

घटना की सूचना पिंटू के परिजनों को रात करीब 1 बजे दी गई। पिंटू की मां विमला देवी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर बताया कि उन्हें जेल अधिकारियों ने फोन पर बताया कि उनके बेटे की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, मां विमला देवी इस दावे पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा “सीधा-सादा और स्वस्थ” था और उसे तीन साल पहले एक झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि पिंटू की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।

बदायूं में दबंगों का आतंक: घर में घुसकर महिला से मारपीट, कार्रवाई न होने पर SSP से न्याय की गुहार

जांच की मांग

विमला देवी का आरोप है कि उनका बेटा जेल में किन परिस्थितियों में रह रहा था और उसकी तबीयत को लेकर जेल प्रशासन ने कितनी जिम्मेदारी निभाई, इसका खुलासा जांच में होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूरी तरह सार्वजनिक की जाए और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

जेल प्रशासन का बयान

जेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्राकृतिक मौत का लगता है। जेल सूत्रों ने बताया कि पिंटू को अचानक चक्कर आने के बाद गिरते देखा गया और तुरंत चिकित्सकीय टीम को बुलाकर उसे अस्पताल ले जाया गया। उनका कहना है कि हार्ट अटैक प्रारंभिक कारण प्रतीत हो सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगा।

Location : 
  • Baghpat

Published : 
  • 25 November 2025, 2:07 PM IST