सुहागरात के 7 दिन बाद दुल्हनिया हुई गायब, ससुराल पहुंचा पति तो वहां की स्थिति देख उड़ गए होश

बागपत में नवविवाहिता शादी के एक हफ्ते बाद लाखों रुपये के जेवर और 50 हजार नकद लेकर लापता हो गई। पति जब दिल्ली पहुंचा तो दुल्हन अपने परिवार संग किराए का मकान छोड़कर गायब मिली। पीड़ित ने बिचौलिये और दुल्हन पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 December 2025, 6:28 AM IST
google-preferred

Baghpat: बागपत में शादी के महज एक सप्ताह बाद ही एक नवविवाहिता के करीब लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। युवक ने दिल्ली जाकर पत्नी की तलाश की, लेकिन वहां पता चला कि वह अपने परिजनों के साथ किराए के मकान से भी बिना बताए गायब हो चुकी है। पूरा मामला अब ठगी की आशंका की ओर इशारा कर रहा है, वहीं पीड़ित पति पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहा है।

बिचौलिये ने कराई थी शादी, लिए थे 2 लाख रुपए

ललियाना गांव निवासी सन्नी पुत्र जसवीर ने शिकायत में बताया कि गांव के ही एक परिचित व्यक्ति ने उसकी शादी दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में रहने वाली युवती से कराई थी। यह शादी करीब डेढ़ महीने पहले अक्टूबर में कराई गई थी। सन्नी के अनुसार शादी कराने के लिए उसने बिचौलिये को 2 लाख रुपये दिए थे। शादी में उसके परिवार के पांच सदस्य दिल्ली गए थे। फेरे करवाने के बाद दुल्हन को सन्नी अपने घर ले आया था।

आगरा में बड़ी वारदात: बाइक सवारों ने NRI से पासपोर्ट और डॉलर लूटे, कैलिफोर्निया से आई थी मां-बेटी

ससुराल से आए रिश्तेदार, साथ ले गए नकदी और गहने

सन्नी ने बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद करीब सात दिन तक उसके घर पर रही। इसके बाद एक दिन उसकी मां, भाई और बहन उसके घर आए और बोले कि लड़की को कुछ जरूरी काम है और उसे कुछ समय के लिए साथ ले जाना होगा। दुल्हन ने जाते समय करीब 50 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के गहने अपने बैग में रख लिए। परिवार को भरोसा था कि वह कुछ दिन बाद वापस आ जाएगी, इसलिए किसी ने शक नहीं किया।

दो दिन पहले दिल्ली पहुंचे, मिला खाली मकान

काफी दिनों तक पत्नी के वापस न आने पर सन्नी परेशान हो गया। दो दिन पहले वह अपने परिजनों के साथ दिल्ली के मजनू का टीला स्थित उसी पते पर पहुंचा, जहां दुल्हन शादी से पहले अपने परिवार के साथ रहती थी, लेकिन वहां पहुंचकर सन्नी के होश उड़ गए। पड़ोसियों ने बताया कि लड़की और उसके परिवार वाले किराए का मकान अचानक खाली करके कहीं और चले गए और उनकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

नोएडा में डेढ़ करोड़ की BMW जलकर खाक, जानें ड्राइवर ने कैसे बचाई अपनी जान

पीड़ित पति को ठगी का शक, बिचौलिये से भी नाराजगी

सन्नी का कहना है कि यह पूरा मामला शादी के नाम पर ठगी जैसा लग रहा है। उसे लगता है कि बिचौलिये ने भी किसी गिरोह के साथ मिलकर ऐसी शादी करवाई, ताकि बाद में दुल्हन पैसे-गहने लेकर फरार हो सके। सन्नी ने बिचौलिये से अपने रुपये वापस लेने की भी मांग की है, लेकिन बिचौलिया अब उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है।

दहेज के झूठे मुकदमे का डर भी सता रहा

सन्नी और उसके परिवार वाले इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्हें अब यह डर भी है कि कहीं दुल्हन और उसके परिवार वाले बाद में उन पर दहेज उत्पीड़न या मारपीट का झूठा केस न ठोक दें। उन्होंने कहा कि शादी के बाद दुल्हन के व्यवहार में भी कई बार अजीब बातें दिखीं, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अब जब वह अचानक सबकुछ लेकर गायब हो गई, तो पूरा परिवार खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

पुलिस कार्रवाई की मांग

स्थानीय पुलिस ने उसके आवेदन को लेकर जांच शुरू कर दी है और कहा है कि प्रथम दृष्टया मामला शादी के नाम पर ठगी का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस दुल्हन और उसके परिजनों की तलाश में जुटी है, वहीं बागपत और दिल्ली दोनों जगह पुलिस की टीमों को सक्रिय किया गया है।

Location : 
  • Baghpat

Published : 
  • 5 December 2025, 6:28 AM IST