आगरा में बड़ी वारदात: बाइक सवारों ने NRI से पासपोर्ट और डॉलर लूटे, कैलिफोर्निया से आई थी मां-बेटी

आगरा में कैलिफोर्निया से आई 80 वर्षीय NRI महिला और उनकी बेटी से बाइक सवार बदमाशों ने 4 हजार डॉलर, दो आईफोन और पासपोर्ट लूट लिया। टायर पंचर का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ड्राइवर पर भी शक कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 December 2025, 5:14 AM IST
google-preferred

Agra: आगरा में गुरुवार देर शाम एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने कैलिफोर्निया से आई 80 वर्षीय NRI महिला और उनकी बेटी से 4 हजार अमेरिकी डॉलर, दो आईफोन, पासपोर्ट, और 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के झरना नाले के पास हुई, जब मां-बेटी दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थीं। बदमाशों की यह वारदात टायर पंचर का झांसा देकर अंजाम दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

पीड़ित महिला कुमारी वर्मन, जो हाथरस की मूल निवासी हैं, करीब 15 वर्षों से अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं। पति का निधन हो चुका है और परिवार अब वहीं बस चुका है। महिला की एक बेटी और दामाद डॉक्टर हैं। कुमारी वर्मन इस समय भारत में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी।

क्या सच में Uttar Pradesh में SIR से लाखों नाम हटाने की तैयारी! सपा ने क्यों लगाया इतना बड़ा आरोप?

शादी से लौटकर आगरा पहुंची थी NRI महिला

कुमारी वर्मन अपनी बेटी के साथ 30 नवंबर को जयपुर में भांजे की शादी में शामिल होने आई थीं। इसके बाद दो दिन पहले वह आगरा के दयालबाग में रहने वाले अपने भाई से मिलने पहुँचीं। आगरा में वे संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में रुकी थीं।

शुक्रवार तड़के 2 बजे उनकी दिल्ली से फ्लाइट थी, जिसके लिए गुरुवार शाम करीब 6 बजे उन्होंने आदर्श टूर एंड ट्रैवल्स से गाड़ी बुक कराई। लगभग 6:30 बजे गाड़ी होटल पहुंची और मां-बेटी पीछे की सीट पर बैठ गईं। गाड़ी ड्राइवर का नाम जसवीर सिंह बताया गया है।

DN Exclusive: सरसों का साग-बाजरे की रोटी या कढ़ी-चावल, आखिर भारत यात्रा में क्या खाएंगे पुतिन?

टायर पंचर का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम

ड्राइवर के अनुसार, झरना नाले के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उन्हें इशारा किया कि गाड़ी का टायर पंचर है। जसवीर ने लगभग एक किलोमीटर आगे जाकर एक पंचर दुकान पर गाड़ी रोकी और टायर की जांच कराने लगा। इसी दौरान वही दोनों युवक फिर गाड़ी के पास आ पहुँचे।

महिला और उनकी बेटी कार में ही बैठी थीं और कार के शीशे खुले हुए थे। मौका देखते ही बाइक सवारों में से एक युवक ने झपट्टा मारकर महिला का पर्स छीनने की कोशिश की। महिला ने पर्स मजबूती से पकड़ लिया, जिसके बाद कुछ देर खींचातानी हुई। इसके बावजूद बदमाश पर्स छीनने में सफल हो गए और बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

चार हजार डॉलर, पासपोर्ट और दो आईफोन लेकर फरार

महिला ने पुलिस को बताया कि पर्स में 4000 अमेरिकी डॉलर, 20,000 रुपये, दो आईफोन और उनका पासपोर्ट था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर नाकाबंदी भी करा दी गई।

पुलिस को ड्राइवर पर भी शक

वारदात के बाद पुलिस ने ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि ड्राइवर के बयान लगातार बदल रहे हैं, जिनका मिलान घटनास्थल की स्थिति से नहीं बैठ रहा है। इसलिए पुलिस इस वारदात में ड्राइवर की संभावित संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद महिला को थाने लाया गया, जहां उनसे विस्तृत बयान लिया गया। पुलिस CCTV, रूट मैप और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है।

पुलिस की कोशिशें तेज

विदेशी नागरिक के साथ इतनी बड़ी सड़क लूट की घटना ने पुलिस महकमे को सतर्क कर दिया है। टीमों को हाईवे, आस-पास की गलियों और एग्ज़िट पॉइंट्स पर लगाया गया है। बाइक सवार बदमाशों के संभावित मार्गों की मैपिंग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लूट की घटना संगठित हो सकती है या फिर अंदरूनी जानकारी पर आधारित। शुरुआती संदेह होने के कारण ड्राइवर से पूछताछ जारी रहेगी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में तकनीकी एवं फील्ड यूनिट दोनों की मदद ले रही है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 5 December 2025, 5:14 AM IST