Accident In Sonbhdra: भारी बारिश से हुए गड्ढे में गिरने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, इलाके में मचा हड़कंप

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में पईका मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रात में घर लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

Updated : 14 August 2025, 12:20 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पईका मोड़ के पास गुरुवार सुबह में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान बेलदहां गांव निवासी 40 वर्षीय बहादुर यादव पुत्र चांद बिहारी यादव के रूप में हुई है। यह घटना उस समय सामने आई जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक बाइक गिरी हुई और पास में एक व्यक्ति को बेसुध पड़ा देखा।

पुलिस  ने शुरू की जांच-पड़ताल

स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल चोपन पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बहादुर यादव बुधवार की देर रात किसी कार्य से वापस घर लौट रहा था। पईका गांव के मोड़ पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। गिरने के दौरान बहादुर के सिर में गंभीर चोट आई जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर गहरा गड्ढा था, जिसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत भी की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में यह हादसा खराब सड़कों और लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।

परिजनों में मचा कोहराम

बहादुर यादव के परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। चोपन पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वास्तविक मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पईका मोड़ के पास सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और खराब सड़कों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 14 August 2025, 12:20 PM IST