

यूपी के सोनभद्र जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त टिपर वाहन
सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया पेट्रोल टंकी के समीप शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार टिपर और मैजिक वाहन की आमने-सामने टक्कर में मैजिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक वाहन में घंटों तक फंसा रहा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, टिपर वाहन काफी तेज रफ्तार से आ रहा था और सामने से आ रही मैजिक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक के परखचे उड़ गए और चालक के केबिन का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चोपन थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काट-काटकर मैजिक के क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाया गया और चालक को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉ. मनोज कुमार की टीम ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, जब चालक को अस्पताल लाया गया तब तक उसकी साँसें थम चुकी थीं। शरीर पर गहरी चोटें थीं और खून अधिक बह चुका था।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक की शिनाख्त और उसके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया भी जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना मानी जा रही है।
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गम और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण और नियमित चेकिंग की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न हों।
पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।