

यूपी के सोनभद्र जनपद से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बेकाबू कार ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
अस्पताल के बाहर जुटी परिजनों की भीड़
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव के तिराहे के पास राबर्ट्सगंज-शाहगंज मार्ग पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान चंदन तिवारी (पुत्र स्व. दयाशंकर तिवारी) और राजेश कश्यप के रूप में हुई है, दोनों पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के निवासी थे। तीसरे युवक चंदन पांडेय की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में शवों को देखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इस हादसे को हत्या करार दिया। परिजनों का आरोप है कि यह कोई सामान्य सड़क हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर की गई टक्कर थी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक सड़क दुर्घटना लग रही है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच होगी।
इस पूरे मामले को लेकर एएसपी (मुख्यालय) अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार देर रात चंदन तिवारी, चंदन पांडे और राजेश कश्यप तीनों मोटरसाइकिल से शाहगंज से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे परासी पांडेय गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। परिजनों द्वारा जानबूझकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीद गवाहों और अन्य तकनीकी पहलुओं के आधार पर जांच की जा रही है।