रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन

रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 September 2025, 4:34 AM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर के रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। एबीवीपी के जिलाध्यक्ष अनुभव शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की।

अनुभव शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय में बिना नवीनीकरण और मान्यता के विधि पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है। छात्र लंबे समय से इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, लेकिन आंदोलन को दबाने के लिए बाहरी लोगों और पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

एबीवीपी ने मांग की कि लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों और बाहरी हमलावरों पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा विश्वविद्यालय में फीस वसूली, विलंब शुल्क और अवैध रूप से की गई वसूली की जांच की जाए। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई गड़बड़ियों पर विस्तृत जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने की मांग की गई।

विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर कोर्ट द्वारा लगाए गए 27.96 लाख रुपए के जुर्माने और अवैध निर्माण को हटाने के आदेश का पालन जल्द से जल्द कराया जाए।

एबीवीपी ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन प्रदेश स्तर पर तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में सागर कुमार, वेदांशी सिंह, श्रेया पांडे, अनुराग शर्मा, अजय मौर्या, घनश्याम राजपूत, प्रतीक शुक्ला, वैभव सिंह और उत्कर्ष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Location :