Maharajganj News: युवक ने पुल से नहर में लगाई छलांग, SDRF की तलाश जारी

महराजगंज जिले के निचलौल में चमनगंज पुल से 28 वर्षीय युवक ने नहर में छलांग लगाकर सनसनी फैला दी। पुलिस और एचडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक युवक का सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन घटनास्थल पर मौजूद, माहौल गमगीन।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 September 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत चमनगंज पुल पर बृहस्पतिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 28 वर्षीय युवक ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। युवक की पहचान चमनगंज निवासी राजन पुत्र जनार्दन के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राजन कुछ देर तक पुल के किनारे खड़ा रहा और फिर अचानक नहर में कूद गया। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा एचडीआरएफ (ह्यूमन डिसास्टर रेस्क्यू फोर्स) की टीम को बुलाया। टीम ने नहर में बोट ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि, तेज बहाव के कारण युवक कुछ ही क्षणों में आंखों से ओझल हो गया। अब तक कई किलोमीटर क्षेत्र की छानबीन की जा चुकी है, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

इस घटना की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर ही मौजूद हैं और बेटे के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है और लोग घटना को लेकर चर्चाओं में हैं।

पुलिस और एचडीआरएफ टीम लगातार खोज अभियान में जुटी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब तक युवक का पता नहीं चलता, तलाश अभियान जारी रहेगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 September 2025, 3:35 PM IST