गजियाबाद में डिवाइडर से टकराया एक लाख आम से भरा वाहन, नींद की झपकी से बड़ा हादसा

गुरुवार की सुबह एक हादसा हुआ, जिसकी वजह से मौके पर हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 June 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: मेरठ-दिल्ली हाईवे पर स्थित सन सिटी के सामने टोल प्लाजा के पास गुरुवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। एक छोटा हाथी वाहन, जिसमें लगभग एक लाख रुपये के आम लदे थे, वह डिवाइडर से टकरा गया। हादसे का कारण वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वाहन चालक ने बताया कि वह हापुड़ से ताजे आम लादकर गाजियाबाद की स्थानीय मंडी की ओर जा रहा था। लगातार ड्राइविंग करने और थकान के कारण उसे अचानक झपकी लग गई। जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गया।

सड़क पर बिखरे आम

हादसे में छोटा हाथी वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद उसमें भरे आम सड़क पर बिखर गए, जिससे कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चालक की मदद की और ट्रैफिक को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

कोई जनहानि नहीं

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई। वाहन चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए पास के क्लीनिक ले जाया गया। स्थानीय पुलिस और एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की टीम मौके पर पहुंच गई।

NHAI ने कराया यातायात सामान्य

घटना की जानकारी मिलते ही एनएचएआई की टीम और ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। सड़क पर बिखरे आम हटवाए गए और क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से किनारे कराया गया। लगभग आधे घंटे के भीतर हाईवे पर यातायात फिर से सामान्य कर दिया गया।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 19 June 2025, 1:27 PM IST