हिंदी
फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे में मोहल्ला मलिकपुर में 32 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम पसरा है।
संदिग्ध मौत (Img: Google)
Fatehpur: फतेहपुर जिले के कस्बा जहानाबाद में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब मोहल्ला मलिकपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई। अचानक हुई इस मौत ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। 32 साल के युवक की मौत कैसे हुई, यह सवाल हर किसी की जुबान पर है। फिलहाल इसका जवाब पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के भरोसे है।
मृतक की पहचान उमेश पुत्र गुलाब के रूप में हुई है। उमेश मजदूरी और पल्लेदारी का काम करता था और इसी मेहनत से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। जैसे ही उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली। घर में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में रोते-बिलखते नजर आए। मां-बाप, पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। जिससे उबर पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
उमेश की मौत की खबर फैलते ही मोहल्ला मलिकपुर में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी और जान-पहचान वाले लोग घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर एक मेहनती युवक की जिंदगी इस तरह कैसे खत्म हो गई। मोहल्ले में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।