हिंदी
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बहेड़ी नगर में सेवा, सहयोग और सामाजिक सौहार्द का प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। इस शुभ पर्व पर स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों की ओर से खिचड़ी भोज एवं चाय वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों, राहगीरों और जरूरतमंदों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
बरेली/बहेड़ी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बहेड़ी नगर में सेवा, सहयोग और सामाजिक सौहार्द का प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। इस शुभ पर्व पर स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों की ओर से खिचड़ी भोज एवं चाय वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों, राहगीरों और जरूरतमंदों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन में उत्साह, श्रद्धा और मानवीय संवेदनाओं का सुंदर संगम नजर आया।
अमीर चंद्र करम चंद क्लॉथ मर्चेंट के ललित पिपलानी एवं शिव ज्वैलर्स के पवन पिपलानी की ओर से आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम ने खास आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह से ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने श्रद्धा भाव से खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया और मकर संक्रांति के पुण्य अवसर पर सेवा का लाभ लिया। आयोजकों ने स्वयं मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी की और सभी को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया।
Bhilwara: डॉ. सी.पी. गोस्वामी को मिली राहत, फिर संभाला सीएमएचओ का पदभार
वहीं राजू ज्योति गारमेंट्स की ओर से चाय वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को गर्म चाय पिलाकर उन्हें राहत पहुंचाई गई। इस दौरान लोगों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान साफ दिखाई दी। आयोजन का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को साथ जोड़ना भी रहा।
कार्यक्रम के दौरान एस.के. फोटो स्टेट के मालिक ललित कनौजिया ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व समाज को एकता, सहयोग और सेवा की भावना का संदेश देते हैं। ऐसे आयोजन न केवल आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं, बल्कि जरूरतमंदों तक खुशियां पहुंचाने का भी सशक्त माध्यम बनते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा हैं।
‘द राजा साब’ का बिजनेस कैसा है? बॉक्स ऑफिस डेटा से समझिए फिल्म का रुझान
पूरे आयोजन के दौरान बहेड़ी नगर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक समरसता का परिचय दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे सेवा कार्यों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मानवता की भावना मजबूत होती है। मकर संक्रांति के अवसर पर बहेड़ी में आयोजित खिचड़ी भोज और चाय वितरण ने यह साबित कर दिया कि जब समाज सेवा के लिए एकजुट होता है, तो पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि मानवता का उत्सव बन जाता है।