लखीमपुर खीरी में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की सुतिया नाले में डूबकर मौत, कई घंटों तक चली जांच, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 June 2025, 10:26 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक बड़ी दुर्घटना घटी है, जिसने आसपास के इलाके में हंगामा मचा दिया है। बता दें कि संपूर्णानगर कस्बा क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण बीते दिन को साथियों के साथ मछली पकड़ने के लिए हजारा थाना क्षेत्र के सुतिया नाले पर गया था। बताते हैं कि वहां पर मछली का शिकार करते समय वह डूब गया। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने लोगों की मदद से कई घंटे की तलाश के बाद उसका शव बरामद कर लिया।।

दलदल में फंसकर पानी में डूबा व्यक्ति
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, गांव बसही कॉलोनी निवासी सुभाष भास्कर (40) पुत्र चोकट भास्कर दो दिन पहले मछली की तलाश में साथियों के साथ पीलीभीत जिले के थाना हजारा क्षेत्र के गांव राघवपुरी के सुतिया नाले पर गया था। वहां पर मछली मारते समय दलदल में फंसकर पानी में डूब गया।

परिवार में चीख पुकार मची
बताते चलें कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग संपूर्णानगर एवं थाना हजारा पुलिस चौकी के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से सुभाष को काफी देर बाद नाले से निकाल सके, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई।

मृतक के थे तीन बच्चे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक के परिवार में पत्नी सहित तीन अविवाहित बच्चे सबसे बड़ी लड़की सीमा लगभग 18 वर्ष एवं बड़ा बेटा विशाल लगभग 15 वर्ष तथा छोटा बेटा बीसू 12 वर्ष है। मृतक सुभाष दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।

बाजार बंदी बनी मौत की वजह
30 तारीख को बसही बाजार में बंदी लागू होने के चलते मृतक सुभाष भास्कर अपने बड़े भाई चंद्रभान भास्कर व ग्रामीण राम सुमेर आदि के साथ मछली पकड़ने गया था। इस दौरान जाल लगाते समय सुभाष सुतिया नाले में डूब गया।

अन्य मामला 

हरदोई जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है, जिसमें एक युवक का शव 20 घंटे बाद बरामद हुआ है। बता दें कि सांडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 15 वर्षीय किशोर अनुज की शारदा नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 20 घंटे बाद शनिवार सुबह उसका शव बरामद किया गया। जिसके बाद गांव और उसके आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।

Location : 

Published :