मेरठ में एक और मुस्कान: “वो घर आ रहा है…खत्म कर दो”…पढ़ें पिंकी कैसे बनी हत्यारन

मेरठ में कौशल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने कॉल डिटेल और पूछताछ के आधार पर खुलासा किया कि कौशल की हत्या उसकी पत्नी पिंकी, उसके प्रेमी सूरज और उनके साथी अजय उर्फ प्रमोद ने मिलकर की थी। आपसी झगड़े, बदले और प्रेम संबंधों ने इलाके को दहला दिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 November 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

Meerut: मेरठ में हुए कौशल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। यह मामला अब किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रहा। पति की हत्या में उसकी पत्नी, प्रेमी और एक तीसरा शख्स शामिल पाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों पत्नी पिंकी, प्रेमी सूरज और अजय उर्फ प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की जांच में हुआ इस बात का खुलासा

पुलिस को जब कौशल की हत्या की जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला तो उन्होंने सभी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले। इसी जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की रात कौशल ने अपनी पत्नी पिंकी को फोन किया था और बताया था कि वह घर लौट रहा है। इस कॉल के कुछ ही मिनट बाद पिंकी ने सूरज नामक युवक को कॉल किया। यह वही सूरज था जिसके साथ पिंकी के प्रेम संबंध चल रहे थे।

दीपिका को झटका और रश्मिका की तारीफ, ‘थामा’ के डायरेक्टर के इस बयान से फिल्मी गलियारों में गरमाहट

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

पुलिस ने शक के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में अजय उर्फ प्रमोद ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि हत्या की साजिश करीब डेढ़ माह पहले ही रची गई थी। उस समय कौशल मंडी समिति में पल्लेदारी (मजदूरी) का काम करता था। किसी बात को लेकर कौशल और अजय के बीच झगड़ा हुआ था। उस दौरान कौशल ने अपने भाई को बुलाकर अजय की पिटाई कर दी थी और उसे काम से भी हटवा दिया था। इसी रंजिश ने अजय के मन में बदले की आग भर दी।

बीवी निकली मास्टरमाइंड

इसके बाद अजय ने सूरज से संपर्क किया। सूरज पहले से ही कौशल की पत्नी पिंकी के साथ अवैध संबंधों में था। दोनों पहले से कौशल को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे। जब तीनों की मुलाकात हुई तो उन्होंने कौशल की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस जांच में पता चला कि 19 जून की रात आढ़त के एक मुनीम के घर कार्यक्रम था, जहां कौशल खाना बनाने गया था। रात में जब वह वापस लौटने लगा तो उसने पिंकी को फोन कर बताया कि वह घर आ रहा है। इसी दौरान पिंकी ने तुरंत सूरज को इसकी जानकारी दी।

गाजियाबाद में एनकाउंटर: महिलाओं के दुश्मनों को गोली मारकर सिखाया सबक, एनसीआर में मचाया हुआ था आतंक

हत्या के बाद बंद कर दिया था संपर्क

प्लान के मुताबिक सूरज और अजय सूत मिल के पीछे पहुंच गए, जहां से कौशल को लौटना था। दोनों ने मिलकर कौशल की बेरहमी से हत्या कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने एक-दूसरे से संपर्क बंद कर लिया था ताकि शक न हो। लेकिन कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैकिंग ने उनकी पूरी साजिश का खुलासा हुआ।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 4 November 2025, 2:44 PM IST