बलरामपुर में दिखा मौत का खौफनाक मंजर, मामला जान दहल उठेगा दिल

उतरौला कोतवाली की ग्राम पंचायत बनगवा में मौत का ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसे जानने के बाद आपका दिल दहल उठेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: उतरौला कोतवाली की ग्राम पंचायत बनगवा के मजरे नई बस्ती में शनिवार की रात करीब 12.30 बजे पति मकसूद उर्फ कल्लू ने अपनी पत्नी बुच्चा (60) पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। मकसूद ने अपने भतीजे हसरू की मदद से घटना को अंजाम दिया था। बुच्चा अपनी बहू व बेटियों के साथ छत पर सो रही थी। इस दौरान बड़ी बेटी निशा (18) भी झुलस गई थी। लखनऊ में इलाज के दौरान बुच्चा की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से झुलसी बेटी का लखनऊ में इलाज हो रहा है। रात में बुच्चा का शव घर पहुंचने पर पूरा गांव रो पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  जलापुरवा गांव में स्थित कब्रिस्तान में सोमवार को बुच्चा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की। कहा कि इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है। बुच्चा अपने पीछे आठ बेटे व तीन बेटियों को छोड़ गई है। बुच्चा के चार बेटों व एक बेटी की शादी हो चुकी है।

बाकी बचे तीन बेटों व दो बेटियाें के हाथ पीले कराने की जिम्मेदारी अब बेटों के कंधे पर है। बुच्चा के बच्चों ने रो-रोकर बताया कि मां माला की वह डोर थीं, जो पूरे परिवार को जोड़े थीं। अब वह डोर टूट गई है और माला बिखर गई है। मदर्स-डे पर मां की ऐसी विदाई ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। पूरे गांव में चर्चा का विषय है कि एक पति दरिंदगी पर उतर आया और अपने ही घर को तबाह कर दिया है। बुच्चा की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

आरोपियों को पकड़ने पर 10 हजार का इनाम

ग्राम पंचायत बनगवा के प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम कुरैशी ने बताया कि घटना के दोनों आरोपी मकसूद उर्फ कल्लू और उसके भतीजे हसरू को पकड़ने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम देंगे। दोनों आरोपियों ने गांव में जो घटना की है, वह क्षम्य नहीं है। दोनों आरोपियों को जेल में होना चाहिए।

पांच टीमें तलाश में जुटीें

बुच्चा के हत्या आरोपी पति मकसूद उर्फ कल्लू व उसके भतीजे हसरू की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पांच टीमें गठित कर दी गई हैं। सभी टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। टीमें तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
-अवधेश राज सिंह, प्रभारी निरीक्षक उतरौला कोतवाली

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 13 May 2025, 7:16 PM IST

Advertisement
Advertisement