हमीरपुर में प्रेम का खौफनाक अंत: अंतिम बार मिलने गया था प्रेमी, लेकिन लड़की वालों ने वापस भेजी लाश

हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव में प्रेमकांड ने भयावह रूप ले लिया। प्रेमिका से मिलने गए युवक रवि की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका मनीषा ने गला काट लिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 October 2025, 6:28 AM IST
google-preferred

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार शाम मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही प्रेमिका ने भी गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आखिरी बार मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़ लिया

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले के पैलानी निवासी रवि (35) पुत्र काले दीन का हमीरपुर जिले के परछछ गांव की मनीषा (18) से प्रेम संबंध था। दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन थे और पिछले कई सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। मनीषा के परिजनों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी थी। 2 नवंबर को बारात आने वाली थी। इसी वजह से रवि ने अपनी प्रेमिका से आखिरी बार मिलने का निर्णय लिया और बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह उसके घर पहुंच गया। लेकिन जैसे ही मनीषा के परिजनों को इसका पता चला, उन्होंने रवि को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि रवि अपने साथ सल्फॉस की गोली और चाकू लेकर आया था।

इंतजार खत्म: अमेरिका-चीन की ‘सुपरपावर जंग’ का नया दौर, आज आमने-सामने होंगे ट्रंप और शी जिनपिंग

गुस्से में ग्रामीणों ने युवक को बांधकर पीटा, मौके पर ही मौत

सूत्रों के मुताबिक, रवि को पकड़ने के बाद जब उसने लड़की के चाचा पिंटू (35) पर चाकू से हमला किया तो वह घायल हो गया। इसके बाद गांव के लोग उग्र हो गए और रवि को रस्सी से बांध दिया।
गांव के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। गंभीर रूप से घायल रवि पानी मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसे पानी नहीं दिया, और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

ग्रामीण बोले- चाचा ने खुद को मारा चाकू

हालांकि, गांव में यह भी चर्चा है कि लड़की के चाचा ने खुद को चाकू मारा ताकि पुलिस के सामने घटना को अलग रूप दिया जा सके। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीक्षा शर्मा, एसडीपीओ, एएसपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रवि और पिंटू को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया और पिंटू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रेमी की मौत की खबर सुनकर प्रेमिका ने काटा गला

रवि की मौत की खबर जैसे ही मनीषा तक पहुंची, उसने घर के आंगन में रखे चाकू से अपना गला काट लिया। उसकी दादी कल्ली ने बताया, “मनीषा को जब पता चला कि रवि मर गया है, उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और गला रेत लिया। हम लोग उसे अस्पताल लेकर गए।” वह इस समय मौदहा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bihar Polls: अमित शाह आज कर सकते हैं एनडीए का घोषणा पत्र जारी, जानें गृहमंत्री और नीतीश कुमार का 10 बजे वाला प्लान

दोनों परिवारों का पृष्ठभूमि और रिश्ता

मनीषा की मां की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि उसके पिता गोशाला में काम करते हैं। दादी और पिता ने मिलकर ही उसे पाला है। वहीं, रवि के पिता बांदा के पैलानी कस्बे में किराने की दुकान चलाते हैं। उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें रवि सबसे बड़ा बेटा था। दोनों परिवारों में आपसी रिश्तेदारी थी, लेकिन प्रेम संबंधों के कारण तनाव बढ़ता गया।

सोशल मीडिया पर छोड़ा था वीडियो संदेश

रवि ने मौत से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उसमें उसने कहा था- “सारी इंस्टाग्राम फैमिली सुन लो। मेरी मनीषा की 2 तारीख को शादी है। उसका बाप बिना बताए शादी कर रहा है। मेरा दिल जल रहा है। कल 29 तारीख को मैं बता दूंगा, शादी कैसे कर सकता है।” इस वीडियो से साफ झलकता है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था और कुछ बड़ा कदम उठाने की सोच रहा था।

एसपी बोलीं- दो लोग हिरासत में, जांच जारी

एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि, “दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक घायल अवस्था में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।” उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि समाज में प्रेम संबंधों को लेकर संकीर्ण सोच और हिंसा किस तरह मासूम जिंदगियों को निगल रही है। रवि और मनीषा का प्यार, जो एक-दूसरे के लिए समर्पण का प्रतीक था, अब खून, आंसू और मौत की त्रासदी में बदल गया है।

 

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 30 October 2025, 6:28 AM IST