हिंदी
रायबरेली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ई रिक्शा पर शातिराना तरीके चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। थाना शहर कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Raebareli: रायबरेली में दिनदहाड़े टप्पे बाजी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ई रिक्शा पर शातिराना तरीके चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता पहली घटना 24 नवंबर 2025 की है थी जिसमे पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर दी थी कि उस दिन में वह एसजेएस स्कूल के सामने ऑटो रिक्शा से घंटाघर की तरफ जा रही थी। सामने बैठी एक औरत अपने बच्चों के साथ इस ऑटो पर चढ़ी और उसके साथ बातचीत करने लगी। बातचीत के दौरान उसके बैग में रखे पर्स जिसमें 25000 रुपये थे उसे निकाल लिए गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
वहीं, दूसरी घटना 1 दिसंबर 2025 को हुई, जिसमें एक महिला बैंक से पैसा निकाल कर रिक्शा में बैठी तो हाथी पार्क चौराहे के पास दो महिलाएं और अपने आदमियों और बच्चों के साथ रिक्शा में बैठ गए। भीड़ ज्यादा होने कारण वह रिक्शा से उतर गई। जब कुछ सामान खरीदने के लिए वह ठेले पर पहुंची तो बैग देखा तो है गायब मिला। इसके बाद उसने शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
Raebareli News: रायबरेली में पुलिया बनाकर अफसर करना भूल गए ये काम; अब लोगों की बढ़ी मुसीबत
आज थाना शहर कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसमें मंजू पत्नी जितेंद्र बावरिया, कृष्ण पत्नी नीरज बावरिया, नीरज बावरिया पुत्र कालीचरन और जितेंद्र बावरिया पुत्र स्वर्गीय खेमचंद को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत 52 बीघा गोरा बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि गिरोह के कुछ पुरुष सदस्य ई-रिक्शा में सफर कर रही महिलाओं की गतिविधियों पर निगरानी रखते। जैसे ही उन्हें किसी उपयुक्त महिला यात्री का पता चलता है वे तत्काल गैंग की महिला सदस्यों को सूचित करते। महिला सदस्य छोटे बच्चों को साथ लेकर इस ई रिक्शा में सवार हो जाती हैं और बच्चों को जानबूझकर रुलाती और फिर उन्हें शांत करने का दिखावा कर यात्रियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती।
इसी बीच, ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं के बैग पर के ऊपर अपना बैग रखकर पैसा निकाल लेती थी। घटना के बाद गिरोह के सदस्य पूरे जनपद की ओर से प्रस्थान कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह हरियाणा के थाना बल्लबगढ़ जिला फरीदाबाद का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस को 45000 रूपए नकद और तीन अदद मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।