

मऊ जनपद से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां एक चोर ने ट्रैक्टर को ही चुरा लिया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पुलिस की हिरासत में आरोपी (सोर्स- रिपोर्टर)
मऊः उत्तर प्रदेश में चोरी की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन चोरी की नई-नई घटनाएं सुनने को मिलती है, जिससे लोग काफी भयभीत हो जाते हैं। बता दें कि अब लोग घर से बाहर निकलने में डरते हैं। राज्य में चोरी की ऐसी घटनाएं होती हैं जो सोचने में मजबूर कर देती है कि क्या राज्य के लोग सुरक्षित है या नहीं। वहीं, प्रशासन भी कड़े कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में मऊ जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जो आपके भी होश उड़ा देगा।
शनिवार की रात हुई घटना
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददातो को मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात भीटी इलाके में एक शातिर व्यक्ति ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसका खुलासा हो चुका है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शातिर चोर ने पैसे-ज्वेरात नहीं बल्कि घर के सामने से खड़ा ट्रैक्टर चुराया है, जो वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
अभियुक्त पर कई मुकदमें है दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शातिर चोर के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शातिर चोर वेटर का काम करता है। जब वह अपने काम करके लौट रहा था, तब उसने वारदात को अंजाम दिया, जो 50 सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की तलाश
जैसे ही मालिक को पता चला कि ट्रैक्टर चोरी हो गया है उसने तुरंत पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। बताते चलें कि पुलिस ने सीसीटीवी जांच से चोर को गिरफ्तार किया, जिस दौरान उन्हें आरोपी के पास से चोरी किया गया ट्रैक्टर, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक महेश सिंह का बयान
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने कहा कि घटना का खुलासा शहर कोतवाली में हुआ है, जहां एक शातिर चोर ने घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को चुरा लिया। जिसके बाद पुलिस टीम छानबीन में जुट गई और सीसीटीवी में कैद फुटेज के जरिए आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।