

इमरान उर्फ बिन्ना अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सामान को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गिरफ्तार
आगरा: पुलिस कमिश्नरेट आगरा ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना बाह पुलिस ने सर्विलांस टीम और पूर्वी जोन पुलिस के साथ मिलकर एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इमरान उर्फ बिन्ना पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नरेट आगरा के अंतर्गत चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी अभियान के तहत थाना बाह पुलिस टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि इमरान उर्फ बिन्ना अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सामान को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया।
ये हथियार बरामद हुए
इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बाह में पहले से कई चोरी और अपराध संबंधी मामले दर्ज थे।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
एसीपी बाह रामप्रवेश गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस द्वारा उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर जिले में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। इस सफलता पर पुलिस अधिकारियों ने सराहना की और कहा कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस का बयान
एसीपी रामप्रवेश गुप्ता ने बताया कि हमारी पुलिस टीम की ओर से यह कार्रवाई बड़ी सफलता मानी जाती है। हम लगातार ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। गिरफ्तार आरोपी इमरान उर्फ बिन्ना पर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।