कथित भाजपा नेता पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी की लटकी तलवार, जानिये पूरा माजरा

महराजगंज में खुद को भाजपा नेता बताने वाले राजकुमार नामक व्यक्ति पर अस्पताल संचालकों से लाखों रुपये की रंगदारी और वसूली करने का गंभीर आरोप लगा है। संचालकों ने पुलिस को तहरीर देकर धमकी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 September 2025, 10:27 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले में एक कथित भाजपा नेता द्वारा अस्पताल संचालकों से रंगदारी वसूली और धमकी देने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अस्पताल संचालक इन दिनों दहशत में हैं। वजह है खुद को भाजपा नेता बताने वाला एक कथित नेता, जो उनसे लगातार रंगदारी वसूलने और धमकी देने का काम करता रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ताजा मामला तब सामने आया जब एक वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित अस्पताल संचालक खुलकर सामने आए और सदर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

लंबे समय से कर रहा था ब्लैकमेल

तहरीर के अनुसार, आरोपी राजकुमार लंबे समय से आयुष्मान अस्पताल के संचालक छोटेलाल कुशवाहा, रामचन्द्र मोर्या, सिकन्दर और रामचरन को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोप है कि राजकुमार अस्पताल संचालकों से 50 हजार से एक लाख रुपये तक की मोटी रकम वसूलता है और इसके अलावा प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपये की जबरन वसूली भी करता है। संचालकों का कहना है कि आरोपी शराब और अन्य ऐशो-आराम के खर्चों के लिए भी पैसे मांगता था।

दशहरे पर रावण के साथ जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला, जानें शूर्पणखा से क्यों जोड़ा बेवफा माशूका का नाम?

अस्पताल संचालकों ने लगाया आरोप

इतना ही नहीं, पीड़ितों ने बताया कि जब वे पैसे देने से मना करते, तो राजकुमार उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकियां देता था। अस्पताल संचालकों ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पहले भी कई बार उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। लगातार बढ़ते दबाव और धमकियों से परेशान होकर उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, जानें आज के ताजा भाव

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी सफाई

वहीं इस पूरे मामले में महराजगंज बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि पार्टी से राजकुमार का कोई लेना देना नहीं है और किसी भी प्रकार का सदस्यता या कोई पद उसका बीजेपी में नहीं है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस पूरे मामले पर सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपी राजकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 308(2), 352 और 351(3) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

संचालकों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी की दबंगई के चलते उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने आशंका जताई है कि किसी भी वक्त वह किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकता है। इस कारण वे अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं।

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 September 2025, 10:27 AM IST