

लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दी। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
गंगापुर गांव में दो पक्षों के बीच झड़प
लखीमपुर खीरी: कुर्सी टूटने को लेकर हुए विवाद में थाना मैलानी के गंगापुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय जगेश्वर की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं मारपीट में दो महिलाएं, एक किशोरी और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। घटना में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, थाना मैलानी के बांकेगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब के मामले में बदनाम गंगापुर गांव निवासी मुकेश कुमार रात करीब नौ बजे सुंदर के दरवाजे के सामने कुर्सी पर बैठा था। इस बीच वहां उसका दोस्त रंजीत कुमार पहुंचा और उसके कंधे पर हाथ रख दिया। कंधे पर हाथ रखने से कुर्सी टूट गई। कुर्सी टूटने पर रंजीत और मुकेश के बीच गाली-गलौज होने लगी।
दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई लड़ाई
इस पर उधर से गुजर रहे गांव निवासी जगेश्वर ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। गांव में शोर- शराबा होने पर दोनों पक्षों की महिलाएं और पुरुष हाथों में लाठी- डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे।
ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
इसमें बीच-बचाव कर रहे जागेश्वर (50) पुत्र लालता के अलावा सुंदर (42) पुत्र राजनल, भूरे (30) पुत्र ईश्वरदीन, समकोरा देवी (57) पत्नी लालता, मीरा देवी (25) पत्नी रामलखन और मनोरमा (12) पुत्री जागेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांकेगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जागेश्वर और समकोरा की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान जागेश्वर की मौत हो गई।
चार के खिलाफ मामला दर्ज
मामले में थाना मैलानी पुलिस ने मृतक जागेश्वर की पत्नी खिलौना देवी की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। निराला तिवारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना मैलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगापुर गांव में हुए आपसी विवाद में 50 वर्षीय जागेश्वर की जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामले में मृतक की पत्नी खिलौना देवी की तहरीर पर सुंदर, भूरे, विपिन और लक्ष्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।