

कल भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उसका उपचार भी हुआ था। हालांकि, आज उसने इस खौफनाक कदम को अपना लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
मृतक का फाइल फोटो
बुलंदशहर: अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मामऊं में एक दुखद घटना में 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर तुरंत ही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामऊं गांव के निवासी रवि (32 वर्ष) का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि रवि शराब का आदी था और अक्सर शराब के कारण परेशान रहता था। उन्होंने यह भी बताया कि कल भी उसने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उसका उपचार भी हुआ था। हालांकि, आज उसने इस खौफनाक कदम को अपना लिया।
पत्नी घर पर नहीं थी
रवि की पत्नी अभी किसी रिश्तेदारी में गई हुई थी। जब वह घर लौटी तो उसने शव देखा। घटना के तुरंत बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का कहना है कि रवि की शराब की लत ने उसे कई बार परेशान किया था और वह अक्सर घर में ही झगड़ा भी करता था।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गांव में मौजूद ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में घटना की पूरी छानबीन की गई।
शराब की लत से परेशान रहता था युवक
रवि की मां जयंती ने बताया कि उनका बेटा शराब की लत से परेशान रहता था। वह अक्सर घर में ही झगड़ा करता था और कई बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका था। आज उसकी मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।