

सामूहिक विवाह समारोह में 32 जोड़ो को विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ो को कमेटी ने यथा संभव दान दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
सामूहिक विवाह समारोह में बंधे 32 जोड़े
औरैया: जिले के भाग्यनगर ब्लॉक के सहाब नगर जैतपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को जन संघर्ष मंच द्वारा छठवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में कुल 32 जोड़ों का वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। विवाह समारोह सामाजिक समरसता और सहयोग का बेहतरीन उदाहरण बना।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार के मृत एवं जल संरक्षण विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय भाऊ राठौड़ ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को हर राज्य में समान दर्जा मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। राठौड़ ने यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश में महाराष्ट्र की तर्ज पर आरक्षण व्यवस्था लागू कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे।
सदर विधायक ने गिनाईं योगी सरकार की उपलब्धियां
इस अवसर पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने हर गांव में पानी की टंकी बनवाकर शुद्ध जल उपलब्ध कराया है, वहीं झोपड़पट्टियों में रहने वालों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह को समाज की एकता और सहयोग की मिसाल बताया।
अन्य गणमान्य लोग भी रहे मौजूद
समारोह में औरैया भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह नायक, कार्यक्रम आयोजक मंगल सिंह नायक, दिनेश नायक, ग्राम प्रधान संत कुमार नायक, राकेश नायक और विष्णु नायक भी उपस्थित रहे।
निःशुल्क विवाह से बढ़ा सामाजिक सहयोग का भाव
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में न केवल विवाह के समस्त खर्चों का वहन आयोजकों द्वारा किया गया, बल्कि नवविवाहित जोड़ों को दैनिक उपयोग की कई सामग्री भी भेंट की गई। इस आयोजन ने समाज में एकजुटता, सहयोग और समरसता की भावना को और मजबूत किया। औरैया के सहाब नगर जैतपुर में आयोजित यह सामूहिक विवाह समारोह केवल एक सामाजिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द, सहयोग का प्रतीक बनकर उभरा।