

मेरठ में एक लड़की अचानक गायब हो गई। आज 9 दिन हो गए, लेकिन अभी तक लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
मेरठ: जिले के रोहटा थाना क्षेत्र स्थित चिदौड़ी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 15 वर्षीय किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। घटना को 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जिससे परिजन बेहद चिंतित और आक्रोशित हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, किशोरी 15 जून की दोपहर घर से निकली थी। उसने घरवालों से कहा था कि वह पास के एक घर में पानी पीने जा रही है। लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास के इलाके में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
पड़ोसी युवक पर गंभीर आरोप
किशोरी के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवक पहले से ही किशोरी से बातचीत करता था और कई बार उसे बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर चुका था। परिजनों को शक है कि वही किशोरी को लेकर फरार हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक घटना के दिन से ही फरार है।
9 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस
घटना को नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक न तो किशोरी का सुराग लगा पाई है और न ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सकी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे कई बार रोहटा थाने के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ जांच जारी होने का आश्वासन दिया गया।
SSP से लगाई मदद की गुहार
किशोरी के न मिलने और थाने से सहयोग न मिलने पर आखिरकार परिजन 24 जून को मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पूरी घटना की लिखित शिकायत देकर अपनी बेटी की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि उन्हें अब अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर गहरा डर सता रहा है। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस ने शुरुआत से ही सक्रियता दिखाई होती तो शायद अब तक किशोरी मिल चुकी होती। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।