Mumbai से Azamgarh आई 20 दिन पहले, प्रेमी के साथ मिली इस हालत में, गांव में हड़कंप
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में चकपाठा गांव की सिवान में सोमवार सुबह जैसे ही ग्रामीण बाहर निकले ऐसा नजारा दिखा कि सबके होश उड़ गये। मुंबई से हाल ही में 20 दिन पहले लौटी युवती कुछ दिनों से गुमशुदा थी।