कोरोना फिर फैला रहा पांव: 24 घंटे में नोएडा में 14 नए मामले, यूपी में बढ़ते मामलों से सरकार परेशान

कोविड-19 के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे एक बार फिर लोगों के बीच चिंता और भय का माहौल बनता नजर आ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 May 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

नोएडा: एक बार फिर देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा है। कोविड-19 के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे एक बार फिर लोगों के बीच चिंता और भय का माहौल बनता नजर आ रहा है। लोग सर्दी-खांसी जैसे सामान्य लक्षणों को लेकर भी जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में बीते 24 घंटे के भीतर 14 नए कोविड मामले सामने आए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नोएडा में पहले से मौजूद 43 एक्टिव केसों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। इनमें 30 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। किसी में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। इन सभी की निगरानी और नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

जिला निगरानी अधिकारी का बयान

नोएडा के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर टीकम सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों में कॉमन कोल्ड और खांसी जैसे सामान्य लक्षण ही पाए गए हैं। अब तक कोई भी गंभीर केस सामने नहीं आया है। सभी मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैवल हिस्ट्री एकत्र की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस 71, आगरा में दो की मौत

पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो शनिवार तक राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। वहीं, आगरा में अब तक कोरोना से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ गई है।

मॉकड्रिल के जरिए तैयारी जांच रहा स्वास्थ्य विभाग

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेरठ, प्रयागराज और कानपुर सहित कई शहरों के प्रमुख अस्पतालों में मॉकड्रिल शुरू की गई है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अगर संक्रमण तेजी से फैलता है तो स्वास्थ्य सेवाएं कितनी तैयार हैं। मॉकड्रिल के दौरान जनपद के सभी ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया जा रहा है।

पैनिक की जरूरत नहीं, सावधानी जरूरी

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं, लेकिन लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग, हाथों की सफाई और भीड़-भाड़ से बचाव जैसे उपाय अब दोबारा जरूरी होते जा रहे हैं।

Location : 

Published :