

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित करहल चौराहे पर चोरों ने **एक चांदी व्यापारी की गाड़ी से लगभग 12 किलो चांदी से भरा बैग चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मैनपुरी में दिनदहाड़े 12 किलो चांदी की चोरी
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित करहल चौराहे पर चोरों ने **एक चांदी व्यापारी की गाड़ी से लगभग 12 किलो चांदी से भरा बैग चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह सनसनीखेज चोरी उस समय हुई जब जनपद इटावा निवासी व्यापारी जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू, अपने साथी राहुल वर्मा के साथ मैनपुरी व्यापारिक कार्य से आए थे। दोनों चांदी की अंगूठियों और अन्य आभूषणों का व्यापार करते हैं। बताया गया कि जब वह दिन में अपना काम निपटाकर वापस इटावा लौटने के लिए निकले, उसी दौरान करहल चौराहे पर गाड़ी खड़ी करने के कुछ ही मिनटों के भीतर अज्ञात चोरों ने गाड़ी में रखा चांदी से भरा बैग पार कर दिया।
व्यापारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी गए बैग में लगभग 12 किलो चांदी, ₹8000 नकद, और उनके ड्राइविंग लाइसेंस समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे। घटना के तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने बताया कि चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर चोरों की पहचान और तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने कहा,"हमें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक चांदी व्यापारी के वाहन से बैग चोरी हुआ है। तत्काल कोतवाली पुलिस को सक्रिय किया गया और घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ अहम फुटेज मिले हैं जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।"*
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भी नाराजगी और चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि जब दिन के उजाले में, चौराहे जैसे व्यस्त इलाके में चोरी हो सकती है, तो बाकी जगहों की सुरक्षा का क्या हाल होगा। व्यापार मंडल ने प्रशासन से चौक-चौराहों पर पुलिस गश्त बढ़ाने और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।